विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Soybean.JPG
द्वारा प्रकाशित किया गया था चौ.स.कु. हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर
पंजाब
2023-06-22 17:11:52

Expert suggestions for sowing recommend varieties of Soybean

सोयाबीन: साफ़ मौसम होने पर किसानों को सोयाबीन की अनुशंसित किस्मों जैसे पालम सोया, हारा सोया, हिम सोया आदि की बुवाई के लिए सलाह दी जाती है। बुवाई से पहले बीज को राइजोबियम कल्चर से उपचारित करें। इसके लिए आधा लीटर पानी में 250 ग्राम गुड़ मिलाएं, फिर इसमें राइजोबियम कल्चर (250 ग्राम) डालें। 10 किलो बीज को अच्छी तरह घोल के साथ मिलाएं फिर बीज को साफ़ कपड़े या चादर में डालकर छाया में सुखाकर फिर बिजाई करें।