द्वारा प्रकाशित किया गया था चौ.स.कु. हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर
पंजाब
2023-05-23 11:20:04
Expert advisory for Tomato Cultivation
टमाटर में जहाँ फसल वानस्पतिक अवस्था में है वहां अगेती झुलस की समस्या आ रही है और जहाँ फसल फूलने और फलने की अवस्था में है वहां पछेती झुलस की समस्या है, जो पौधे झुलस रोग से प्रभावित होते हैं उन्हें हटा दिया जाना चाहिए और इसे दबा दे, एक रासायन का प्रयोग बार बार न करें, इसके लिए आप स्प्रे सूची की पालना करें । डाइथेन एम -45 @ 2.5 ग्राम + बाविस्टिन @ 1 ग्राम/लीटर पानी, 7-10 दिनों के बाद कॉपर ऑक्सीक्लोराइड @ 3 ग्राम/लीटर पानी और 7 दिनों के बाद रिडोमिल 2.5 ग्राम/लीटर पानी का छिड़काव करें।