विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99vegetables.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-07-23 12:06:32

Expert advice on vegetables such as Bottle gourd, Tinda and Bitter Gourd

सब्जियां- भिंडी की पंजाब सुहावनी और लोबिया की काओपी 263 किस्म की बिजाई की जा सकती है।

  • कद्दू जाती की सब्जियों में घीया कद्दू, घीया तोरी, करेला और टिंडे का 2kg बीज प्रति एकड़ और वंगे का 1kg प्रति एकड़ सिफारिश अनुसार बिजाई करें।
  • फूलगोभी की अगेती किस्मों की पनीरी खेत में लगाई जा सकती है। 
  •  चल रहा मौसम मिर्च के गाले और टहनिओं को सूखने के लिए अनुकूल है। इस रोग से बचाव के लिए मिर्चों पर 250ml folicar या 750gm indofil M45 या बलाइटोक्स को 250 लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव साफ मौसम होने पर करें।
  • बैंगन में फल और शाखा के छेदक की रोकथाम के लिए 80ml कोराजन 18.5SC या 80gm प्रोक्लेम 5 SC को 100 से 125 लीटर पानी में घोल कर इसका छिड़काव साफ मौसम होने पर करें।