द्वारा प्रकाशित किया गया था गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
पंजाब
2022-03-29 09:15:15
Consultation for farmers cultivating Green Gram, Fodder Maize and Wheat
मूंग- मूंग की बुवाई करें।
तराई क्षेत्र में मूंग की बुवाई मार्च के अंत तक कर लें।
चारा मक्की- चारे वाली फसलें- चरी, मक्का, बाजरा, मकचरी, लोबिया और ज्वार आदि की बुवाई मार्च माह में कर सकते है।
गेहूं- फसल में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें।
गुल्ली डंडा व जंगली जई आदि खरपतवारों को निकालकर नष्ट कर दें।
गेहूं में माहू का प्रकोप होने पर, Thiamethoxam 25 WG @ के 100 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर का या Imidacloprid 17.8 SL के 140 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर 500-600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
15 दिन पर दूसरा छिड़काव करें।
छिड़काव सुबह या शाम उस समय करें जबकि बारिश या तेज़ हवा नहीं चल रही हो।