द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविधालय, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश
पंजाब
2022-05-19 10:18:59
Characteristics of fruit and shoot borer in Sponge gourd
तोरी: जिन किसान भाइयों ने अपने खेतों में लौकी बोया है, वे सिंचाई द्वारा खेतों में नमी सुनिश्चित करें। यदि फल और प्ररोह बेधक के लक्षण हो यानि कीट सुंडी फली के पास वाली जगह पर पौधों की टहनियों को छेदती है और बाद में फल के अंदर प्रवेश कर उन्हें नुकसान पहुँचाती है, जिससे टहनियाँ प्रारंभिक अवस्था में गिरने लगती हैं। जिसके कारण टहनियाँ फसल की वृद्धि के प्रारंभिक चरण में गिरने लगती हैं और अंततः पौधे मर जाते हैं। इसके प्रबंधन के लिए मैलाथियान 50 ई सी @100मि.ली./500 लीटर पानी या एमेमेक्टिन बेंजोएट 5 एसजी @ 200 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें और प्रभावित टहनियों और फलों को समय-समय पर खेत के बाहर नष्ट कर दें।