विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_jghkrg.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर
पंजाब
2022-08-03 12:49:10

Care of animals two months before delivery

पशुधन: पशुओं के ब्याने से दो महीने पहले उनसे दूध लेना बन्द कर दें, परन्तु 2 कि.ग्रा. प्रति दिन की दर से सन्तुलित दाना मिश्रण अवश्य खिलाते रहें। ब्याने के बाद पशु को गुड़ मिश्रित दलिया दिन में दो बार 1.5 कि.ग्रा. की दर से 7-8 दिन तक खिलाते रहें।

  • नवजात बच्चों की उचित देखभाल करें। जन्म के पश्चात 1-2 घंटे के भीतर तक उनके भार का 1/10 भाग ताजा खीस अवश्य पिलायें।
  • पशुओं में गर्माने के लक्षणों का सुबह-शाम ध्यान रखें।