द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-03-17 10:32:34
All the farmers are advised to keep regular checks at plants in the orchards
बागबानी- सदाबहार फलदार पौधे जैसे कि नींबू जाति के फल, अमरुद, पपीता, आम, लीची, चीकू आदि की बिजाई के लिए अनुकूल समय है।
फलदार पौधे खासतौर पर नींबू जाति के फलदार पौधे पर आये नए फुटाव पर रस चूसने वाले कीड़े का हमला हो सकता है इसके लिए Confidor @ 0.4ml या Actara 0.33 gm का प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
आम के पौधे को सफेद रोग से बचाने के लिए contaf1.0ml प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।
आड़ू और अलूचे के पौधे को 7-10 दिन के फर्क पर पानी देते रहें।
इन बागों में रसायनिक खादों की दूसरी किश्त डालने के बाद धान के पुआल की 10 सेंटीमीटर (4 से 5 टन प्रति एकड़) मोटी सतह को फैला दें।