विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_mustard_barley.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
पंजाब
2022-03-14 08:57:18

Advisory for the farmers who are cultivating Wheat, Mustard and Barley crop

गेहूं- फसल में पुष्पन अवस्था में सिंचाई करें।

  • असिंचित फसल में पुष्पन अवस्था से पूर्व यूरिया के 2 प्रतिशत घोल 20 ग्राम यूरिया प्रति लीटर पानी का पर्णीय छिड़काव करना लाभप्रद सिद्ध होगा।

सरसों- सरसों की फसल की कटाई एवं मड़ाई करें।

जौ- किसान भाई मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए फसलों में सिंचाई करें।

  • झुलसा रोग का प्रकोप होने पर 50 ग्राम/15 लीटर पानी की दर से 1 नाली में डालें।
  • रसायनों का छिड़काव मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर करें।