विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99brinjal_cow_pea_potato.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
पंजाब
2022-03-18 10:35:26

Advisory for the farmers who are cultivating Potato, Cow Pea and Brinjal

आलू- घाटियों में आलू में झुलसा रोग से बचाव के लिए 0.25 प्रतिशत Indofil-45 का घोल बनाकर छिड़काव करें, सिंचाई करें व 50 किलोग्राम यूरिया प्रति हेक्टेयर की दर से खड़ी फसल में डालें।

  • खेत की तैयारी के समय 200 क्विंटल गोबर की सड़ी खाद डाले तथा उपलब्धतानुसार आखिरी जुताई पर रासायनिक उर्वरक का भी प्रयोग करें तथा 60 सेंटीमीटर की दूरी पर मेड़ बनाकर उसके ऊपर 15 सेंटीमीटर की दूरी पर बीज बोयें।

लोबिया- लोबिया की बुवाई करें।

बैंगन- बैंगन की फसल मे निराई-गुड़ाई करें।