द्वारा प्रकाशित किया गया था गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
पंजाब
2022-03-15 10:49:50
Advisory for the farmers who are cultivating Garlic, Chick Pea, Tomato and Onion
चना- चने की फसल में फली बनते समय आवश्यकतानुसार हल्की सिंचाई करें।
चना में झुलसा रोग के लिए Mancozeb 75% WP का 2.5 ग्राम प्रति लीटर की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।
लहसुन- लहसून में आवश्यकतानुसार निराई-गुड़ाई व सिंचाई करें।
टमाटर- टमाटर में फल बेधक का प्रकोप होने पर, Chlorantraniliprole 18.5 SC 150 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर के छिड़काव के तीन दिन बाद या Indoxacarb 14.5 SC 500 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव के पाँच दिन बाद ही फल का उपयोग करें।
प्याज- प्याज में आवश्यकतानुसार निराई-गुड़ाई व सिंचाई करें।