विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_uttarkhand.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-26 12:53:33

Advisory for farmers cultivating Wheat, Mustard and Garlic

गेहूं- गेहूं में पहली सिंचाई बुवाई के 20-25 दिन बाद मुख्य जड़ बनते समय करनी चाहिए।

  • इस समय गेहूं को सिंचाई की अति आवश्यकता होती है।
  • सिंचाई पश्चात यूरिया की शेष आधी मात्रा (मुख्य जड़ बनते समय) देनी चाहिए।
  • गेहूं की विलम्ब दशा में बुवाई माह के द्वितीय पक्ष में कर सकते है।

सरसों- पीली सरसों की फसल एक माह की होने पर हल्की सिंचाई करें।

लहसुन- पिछले माह बोई गई फसल में निराई-गुड़ाई कर हल्की सिंचाई करें।