विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99mustard_gram_groundnut_wheat.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
पंजाब
2022-02-26 10:46:22

Advisory for farmers cultivating Wheat, Groundnut, Gram and Mustard

गेहूं- समय पर बोई गई गेहूं की फसल अभी दूधिया अवस्था में है और इस क्रांतिक अवस्था पर सिंचाई करना अति आवश्यक है।

  • इसलिए किसान भाईयों को सिंचाई करने की सलाह दी जाती है।
  • खड़ी फसल में दीमक की रोकथाम हेतु chlorpyriphos 20 E.C. 4 लीटर प्रति हेक्टेयर सिंचाई के साथ दें।

मूंगफली- ग्रीष्मकालीन मूंगफली की बुवाई शुरू करें।

  • उन्नत किस्में TAG-24, DH-86, GG-2 और Pratap raj groundnut.
  • बीज दर 100 से 120 किलो प्रति हेक्टेयर रखें।
  • बुवाई से पूर्व बीजों को 3 ग्राम Thiram से उपचारित कर बोयें।

चना- चने में उखटा रोग का प्रकोप दिखने पर carbendazim 1.0 ग्राम लीटर पानी में घोल बनाकर रोग ग्रसित पौधों के जड़ों में डालें।

सरसों- सरसों में जब पत्ते झड़ने लगे और फलियां पीले पड़ने लगे तो फसल को काट लें अन्यथा कटाई में देर होने पर झड़ जाने की आशंका रहती है।