विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_solan.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry, Solan
पंजाब
2022-02-02 10:00:01

Advisory for farmers cultivating wheat crop

गेहूं- कॉलर क्षेत्र में पौधे की सड़न हो सकती है, पानी को खेतों में स्थिर न होने दें।

  • अगले 3 दिनों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना के कारण किसानों को खेत में उचित जल निकासी चैनल बनाने की सलाह दी जाती है।
  • यूरिया की बची हुई मात्रा बारिश आने के बाद जब मिट्टी वत्तर की स्तिथि में पहुँच जाए तो डालें।
  • मौसम की स्तिथि संक्रमण, विकास और पीले रतुआ रोग के प्रसार के लिए अनुकूल है इसलिए फसल की निगरानी करें।