विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99pigeon_pea_kidney_beans_wheat_and_barley.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-09 10:49:31

Advisory for farmers cultivating Wheat, Barley, Kidney Beans and Pigeon Pea crops

गेहूं- सिंचित दशा में मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फसल की बुवाई पूर्ण करें तथा घाटियों व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुवाई द्वितीय सप्ताह तक करें।

जौ-जौ फसल की बुवाई पूर्ण करें।

राजमा- घाटियों व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैयार फसल की कटाई कर लें तथा 2-3 दिन सुखाने के बाद गहाई कर दाने अलग कर लें।

  • मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फलियों में दाना बनने की अवस्था मे हल्की सिंचाई कर लें।

अरहर- तैयार फसल की कटाई कर लें तथा 2-3 दिन सुखाने के बाद गहाई कर दाने अलग कर लें।