द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-02-03 13:20:02
Advisory for farmers cultivating Wheat and Oil Seeds
गेहूं- खेतों में गुल्ली डंडे के बढ़ाव को रोकने के लिए सिफारिश किए नदीनाशक का सिफारिश की गई मात्रा अनुसार ही प्रयोग करें।
जिस गेहूं की फसल में मेंगनीज की कमी के कारण पत्ते पीले दिखाई दें वहां मेंगनीज सल्फेट के छिड़काव की सलाह दी जाती है।
रेतली जमीनों में गंधक की कमी के कारण ऊपरी पत्ते हल्के हरे और फिर पीले हो जाते है जबकि नीचे वाले पत्ते हरे ही रहते हैं।
यदि इस तरह की निशानियां दिखाई दे तो एक क्विंटल जिप्सम प्रति एकड़ के हिसाब से छींटा मारे और हल्का पानी दें।
इन दिनों में गेहूं की फसल का लगातार सर्वेक्षण करें।
यदि पीली कूंगी का हमला दिखाई दे तो फसल पर 0.1 प्रतिशत Custodia/Caviet/Opera/Tilt/Stilt/Bumper/Shine/Markzole या 0.06 प्रतिशत Nativo का छिड़काव साफ मौसम होने पर करें।
तने की गुलाबी सूंडी की रोकथाम के लिए 7kg Mortel/Regent 0.3 G (fipronil) या 1 लीटर Dursban 20 EC (chlorpyriphos) को 20 किलो नमी वाली मिट्टी मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से पहले पानी लगाने से पहले छींटा दें या 50ml Coragen 18.5 SC (chlorantraniliprole) को 80 से 100 लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
सैनिक सूंडी की रोकथाम के लिए 40ml Coragen 18.5 SC (chlorantraniliprole) को 80-100 लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें या 7kg Mortel/Regent 0.3 G (fipronil) या 1 लीटर Dursban 20 EC (chlorpyriphos) को 20kg नमी वाली मिट्टी मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से पहले पानी से पहले छींटा दे।
तेल बीज- राई पर चेपे की रोकथाम के लिए जब 40 से 50 प्रतिशत पौधे पर चेपा दिखाई दे तो 40gm Actara 25 WG (thiamethoxam) या 400ml rogor 30 EC (dimethoate) या 600ml Dursban/Coroban 20 EC (chlorpyriphos) को 80 से 125 लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव साफ़ मौसम होने पर करें।