विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99onion_tomato_mango.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-11-26 13:03:34

Advisory for farmers cultivating Tomato, Mango and Onion

टमाटर- इस समय किसान भाईयों की टमाटर की फसल में पिछेती झुलसा रोग की समस्या देखी जा रही है अतः टमाटर की फसल में पिछेती झुलसा रोग की रोकथाम हेतु  Mancozeb @ 3 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।

  • बीमारी बढ़ने पर curzate @ 2.5 ग्राम प्रति लीटर का प्रयोग करें।

आम- मैदानी क्षेत्रों मेंअगर बगीचों की सफाई व जुताई न हुई हो तो इसे शीघ्रातीशीघ्र पूर्ण करें।

  • जाला कीट का प्रकोप होने की दशा में जाला साफ करने वाले यंत्र से सफाई करें तथा Quinalphos @ 2 मिलीलीटर प्रति लीटर के हिसाब से छिड़काव करें।

प्याज- भावर क्षेत्र में, रोपाई हेतु प्याज की 7-8 सप्ताह पुरानी पौध का प्रयोग करें।