द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-10-30 11:18:40
Advisory for farmers cultivating Sesame, Oil Seed and Wheat crops
तिल- तिल की फसल माह के अन्त तक पक जाती है, इसकी समय पर कटाई कर लें तथा फलियों को पीटकर दाना अलग कर लें।
तेल बीज- तोरिया की फसल में जमाब के 15 दिन बाद विरलीकरण द्वारा घने एवं कमजोर पौधों को निकालकर पौधों से पौधों की दुरी 10 से 15 सेंटीमीटर रखें। तथा जो फसल 20 से 25 दिन की हो गई हो उसमें सिंचाई करें। सिंचाई के 4 से 5 दिन बाद जब खेत चलने लायक हो जाएं तब बची आधी नाइट्रोजन का यूरिया द्वारा टॉप ड्रेसिंग करें।
गेहूं- असिंचित दशा में गेहूं की संस्तुत प्रजातियों- PBW 644, PBW 396, PBW 299, C 306 और WH 1080 की समय से बुवाई अक्टूबर के इस द्वितीय पखवाड़े में मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।