विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99uttarkhand_08th_sep.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-09-08 12:30:17

Advisory for farmers cultivating Rice, Green Gram and Maize crops

धान- फसल में बालियां बनने की प्रारंभिक अवस्था पर नत्रजन की संस्तुत मात्रा की टॉप ड्रेसिंग करें।  खेत में टॉप ड्रेसिंग करते समय 2 से 3 सेंटीमीटर से अधिक पानी नहीं होना चाहिए, अत: मौसम पुर्वनुमान को देखते हुए आवश्यकतानुसार सिंचाई व जल निकास की व्यवस्था करें।

मूंग- मूंग की पिछले मांग बोई गई फसल में यथासमय निराई-गुड़ाई करें एवं आवश्यकतानुसार मौसम पुर्वनुमान को देखते हुए हल्की सिंचाई करें।

मक्का- मक्का में दाना भरने की अवस्था पर सिंचाई की आवश्यकता होती है और आगामी दिनों में वर्षा होने की संभावना है जो कि फसल की इस अवस्था के अनुकूल है। इसलिए मौसम के पुर्वनुमान के आधार पर सिंचाई को अभी स्थगित कर दें।