द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-08-28 10:14:59
Advisory for farmers cultivating Rice and Maize
धान- धान के खेत में शुरू की अवस्था में तना बोधक द्वारा 5 प्रतिशत मृत गोभ अथवा एक अंडा समूह प्रति वर्ग मीटर होने पर रोपाई के 50 दिन के अंदर खेत में 2 पानी रखकर chlorantraniliprole 0.4G के @10 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर या Fipronil 0.3G के @ 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर का प्रयोग करें।
मक्का- यदि मक्की के 5 प्रतिशत से अधिक पौधे बेधक द्वारा ग्रसित है तो 150 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर की दर से Coragen का छिड़काव करें। रसायन का प्रयोग मौसम साफ़ होने पर करें।