द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-06-22 12:47:32
Advisory for farmers cultivating Paddy, Capsicum and Cauliflower
धान- ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में धान की रोपाई जारी रखें। खेत की मेढ़बंदी मजबूत करें।
शिमला मिर्च- मध्यम व ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में पॉलीहाउस में शिमला मिर्च का रोपण करें।
गोभी- मध्यम व ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में फूल गोभी की अलप अवधि में तैयार होने वाली किस्मों का चयन करके पौधशाला में बीज की बुवाई करें। बुवाई मौसम पुर्वनुमान को ध्यान में रखकर करें।