विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99onion_potato_okra_fenugreek.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
पंजाब
2022-02-26 11:07:05

Advisory for farmers cultivating Onion, Potato, Okra and Fenugreek

प्याज- इस मौसम में प्याज की समय से बोई गई फसल में थ्रिप्स के आक्रमण की निरंतर निगरानी करते रहें।

  • कीट के पाए जाने पर Confidor @ 0.5 मिलीलीटर प्रति 3 लीटर पानी किसी चिपकने वाले पदार्थ जैसे टिपोल आदि (1.0 ग्राम प्रति एक लीटर घोल) में मिलाकर छिड़काव करें।
  • प्याज में नीला धब्बा रोग के लक्षण पाए जाने पर Dithane M-45 3 ग्राम लीटर प्रति पानी किसे चिपकने वाले पदार्थ जैसे टिपोल आदि (1.0 ग्राम प्रति एक लीटर घोल) में मिलाकर छिड़काव करें।

आलू- आलू को खेत से खोदकर निकाल लें, नहीं तो आलू सड़ना शुरू हो जाएंगे।

  • कटाई के बाद आलू को शीत भंडार में रखें।

भिंडी- इस सप्ताह तापमान बढ़ने की संभावना को देखते हुए किसानों को सलाह है कि भिंडी की अगेती बुवाई हेतु A-4, Parbhani Kranti, Arka anamika आदि किस्मों की बुवाई हेतु खेतों को पलेवा कर देसी खाद डाल के तैयार करें।

मेथी- मौसम का ध्यान रखते हुए मेथी की फसल में छाछया रोग की निगरानी करते रहे, रोग के लक्षण दिखाई देने पर dinocap 1 मिलीलीटर 1 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें।