द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-08-02 12:34:37
Advisory for farmers cultivating Maize, Okra, Finger Millet, Soybean and Sugarcane
मक्का- आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को देखते हुए मक्का की फसल में सिंचाई न करें। मक्का की विलम्ब दशा में बुवाई अगस्त माह के प्रथम सप्ताह तक कर सकते है।
भिंडी- भिंडी में पीत शिरा मोजैक विषाणु के प्रबंधन हेतु रोगग्रस्त पौधों को निकालकर नष्ट कर दें।
रागी- फसलों की निगरानी करते रहें तथा आवश्यकता पड़ने पर निराई कर खरपतवारों को निकाल लें।
सोयाबीन- मौसम को ध्यान में रखते हुए, सोयाबीन की फसल में आवश्यकतानुसार निराई कर खरपतवार निकाल लें।
गन्ना- वर्षा को ध्यान में रखते हुए, प्रत्येक कतार के 5 से 6 गन्नों को एक साथ डेढ़ से दो फ़ीट की ऊंचाई पर सूखी पत्तियों को बांध लें। इससे अधिक वर्षा व तेज हवाओं के कारण गन्ना गिरता नहीं है। आगामी दिनों में वर्षा को ध्यान में रखते हुए, गन्ने की फसल में जलभराव वाले खेतों में जल निकास की व्यवस्था करें।