द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-09-21 10:29:24
Advisory for farmers cultivating Maize and Ginger
मक्का- जहां पर जलभराव के कारण मक्का की फसल खराब हो गई हो वहां हरे भुट्टे तोड़कर शेष फसल को हरे चारे के लिए उपयोग करें। देरी से बोई गई मक्का में फॉल आर्मी वार्म का प्रकोप दिखाई देने पर Emamectin Benzoate 5 SG 0.4 ग्राम प्रति लीटर की दर से चिक्डाव सांयकाल व आस्मां साफ़ होने पर करें।
अदरक- अदरक की खड़ी फसल में फफूंद व जीवाणु जनित कंद विगलन रोग के नियंत्रण हेतु ridomil MZ 72 @ 4 ग्राम प्रति लीटर पानी + streptocycline 1 ग्राम प्रति 3 लीटर पानी की दर से घोल बनाकर ड्रेंचिंग करें।