विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99cauliflower__and_garlic.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2022-01-22 12:04:13

Advisory for farmers cultivating Garlic and Cauliflower

लहसुन- जड़ सड़न रोग के कारण पौधे की बढ़वार रुक जाती है तथा पत्तियों पर पीलेपन की समस्या सामने आती है तथा पौधा ऊपर से नीचे की ओर सूखता चला जाता है।

  • संक्रमण के प्रारंभिक चरण में, पौधों की जड़ें सूखने लगती है, बल्ब के निचले सिरे सड़ने लगते है और अंतः पूरा पौधा मर जाता है।
  • इस समस्या के समाधान के लिए carbendazim 12 प्रतिशत + mencozeb 63 प्रतिशत wp @ 300 मिली लीटर प्रति एकड़ या chlorothalonil 75% wp या 400 ग्राम प्रति एकड़ या thiophanate methyl 70 प्रतिशत W/W 300 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

गोभी- फूलगोभी को पत्ती धब्बा रोग से बचाव हेतु mancozeb 2 ग्राम प्रति लीटर या carbendazim 1 ग्राम प्रति लीटर का छिड़काव करें।