विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99fenugreek_pumpkin_okra.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
पंजाब
2022-02-07 09:54:31

Advisory for farmers cultivating Fenugreek, Pumpkin and Okra

मेथी- मौसम को ध्यान में रखते हुए मेथी की फसल में powdery mildew रोग की निगरानी करते रहे, रोग के लक्षण दिखाई देने पर dinocap 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के साथ छिड़काव करें।

कद्दू- कद्दूवर्गीय फसलों की अगेती बुवाई के लिए पॉलीथीन की थैलियों में पौध तैयार करें।

भिंडी- इस सप्ताह तापमान बढ़ने की संभावना को देखते हुए किसानों को सलाह है कि भिंडी की अगेती बुवाई A-4, Parbhani Kranti and Arka anamika आदि किस्मों की बुवाई हेतु खेतों को पलेवा कर देसी खाद डालकर तैयार करें।