विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99idea99idea99vegetables.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2022-01-20 10:34:56

Advisory for farmers cultivating Carrot, Radish, Turnip, Coriander and Peas

सब्जियां- सब्जियां जैसे कि आलू, गाजर, मूली, शलगम, पालक, धनिया, मेथी, लहसुन और मटर, टमाटर, बैंगन, मिर्च और शिमला मिर्च के खेतों की मल्चिंग की जा सकती है।

  • मल्चिंग का प्रयोग करने से ज़मीन का तापमान कुछ हद तक बना रहता है।
  • यह समय फूल गोभी की पिछेती मौसम की किस्मों की पनीरी लगाने के लिए अनुकूल है ।
  • गाजर, मूली, शलगम, पालक, धनिया, मेथी, लहसुन और मटर की मुख्य समय की किस्में जैसे कि पंजाब-89 और मीठी फली की बिजाई के लिए अनुकूल समय है।
  • यह समय टमाटर बैंगन, मिर्च और शिमला मिर्च की पनीरी की बिजाई के लिए अनुकूल है।
  • प्याज की पनीरी की बिजाई के लिए 4 से 5 किलो बीज प्रति एकड़ बिजाई करें ।
  • आलू को पिछेते झुलस रोग से बचाने के लिए 500-700gm Indofil M-45/Mass M-45/Markzeb/Antracol/ Kavach या 750-1000 gm Copper Oxychloride 50 WP/Mark copper को 250-350 लीटर में घोल कर प्रति एकड़ के हिसाब से हफ्ते हफ्ते के अंतराल पर छिड़काव करें।
  • आलुओं की फसल को विषाणु रोग से बचाने के लिए अपने खेतों का सर्वेक्षण करें।
  • यदि विषाणु रोग से प्रभावित पौधे दिखाई दे तो उन्हें आलू सहित उखाड़ कर दबा दें।