विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_bee_keeping.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश
पंजाब
2022-05-27 12:20:50

Active Nutrition for Honey Bee Farming

मधु मक्खी पालन: मधु मक्खीयों के कमजोर गृहों को बनावटी खुराक 50 प्रतिशत चीनी व 50 प्रतिशत गुड़ का घोल बनाकर दें। ततैईयों रिन्गलों से बचाव करें और फ़ाउल ब्रूड रोग के प्रति सचेत रहे। मौनालय के आसपास घास व खरपतवार नियंत्रण रखें, ताप मन में बड़ रहा है, पैकिंग निकाल दें समय समय पर अतिरिक्त फ्रेम डाल दें ताकि मधु मक्खियां अपनी बढोतरी कर सकें। तापमान बड़ रहा है मौन गृहों को छायादार जगह में रखें दिन में पानी भी छिडकें।