गोभी सरसों की नई किस्म पी जी एस एच 1707 (2020)- यह कनोला क्वालिटी ('00') गोभी सरसों की दोगली किस्म है। इसकी सिफारिश पंजाब में सिंचित इलाकों में समय पर बिजाई के लिए की जाती है। इस दोगली किस्म को सफेद कुंगी नहीं लगती। यह एक लंबे कद और भरपूर शाखाएं वाली दोगली किस्म है।