द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर PABI
2022-05-12 12:57:19
PABI की तरफ से एग्री बिज़नस स्टार्टअप से अर्ज़ियों की मांग
पंजाब एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर PABI, डायरेक्टोरेट ऑफ़ एक्सटेंशन एजुकेशन, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना, भारत सरकार द्वारा स्थापित RKVY-RAFTAAR और MoA & FW; की मदद से UDDAM और UDAAN नाम के दो प्रोग्राम का चौथा समूह लॉन्च होने जा रहा है।
इसका मुख्य उद्देश्य कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता (नई सोच) को बढ़ावा देना और एग्री बिजनेस स्टार्ट-अप (Agri-business start-up) इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।
इस प्रोग्राम में UDDAM (विचार पड़ाव) और UDAAN (विस्तार पड़ाव) नए काम/नई सोच वाले लोगों को उनके कारोबार को सही ढंग से चलाने के लिए शुरू में वित्ति, सलाह और ओर सहायता प्रदान की जाती है।
इससे संबंधित पंजाब एग्री बिजनेस इनक्यूबेटर PABI ने पंजाब और इसके पड़ोसी राज्यों (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर) से उद्यमी युवा किसान/खेती व्यापारी/खेतीबाड़ी कंपनी से आवेदन पत्तर मांगे हैं अप्लाई करने की आखिरी तारीक 31 मई 2022 है। आवेदक ऑनलाइन या ऑफ़ लाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन पत्तर और अन्य जानकारी http://paupabiraftaar.co.in/applynow पर प्राप्त की जा सकती है।