कुछ ऐसा रहेगा यूपी में आज मौसम का हाल, जानें यहां……
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में बुधवार सुबह से ही आंशिक तौर पर बदली का असर दिखाई दे रहा है। दिन में हालांकि धूप-छांव का दौर जारी रहेगा। उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में आंशिक बदली के बीच धूप भी निकलेगी। 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी व उमस से राहत मिलेगी। दिन में आर्द्रता का स्तर 70 फीसदी रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तामान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।