Expert Advisory Details

idea99Pantnagar_logo.jpg
Posted by GB Pant University
Punjab
2018-02-02 06:10:02

जी. बी. पंत यूनिवर्सिटी की तरफ से इस हफ्ते के लिए पशुपालन सुझाव

1 फरवरी  2018

1.मुर्गि यों के आवास के तापमान का अनुरक्षण करें। सरद ऋतु मे बिछावन की मोटाई बढा दे जिससे क ुक्कुट को पर्याप्त गर्मी मिलती रहे।

2.सरदी से बचाव के लिए पशुघर का प्रबंध ठीक से करें। पशुओं को ठंड से बचाव हेतु सूखी घास, पुवाल जो जानवरों के खाने के उपयोग में नहीं आती को बिछावन के रूप में प्रयोग करें। खिड़की दरवाजों पर त्रिपाल लगा दें ताकि ठंडी हवा प्रवेश न करं।े

3.पशुओं के बैठने का स्थान समतल होता चाहिए जिससे उनकी उत्पादन क्षमता प्रभावित न हो तथा इस समय नवजात पशुओं के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें।

4.ठंड में पशुओ ं के आहार में तले और गुड़ की मात्रा बढ़ा दें। अधिक ठंड की स्थिति में पशुओं को अजवाइन और गुड़ दें।