धान की पŸिायों पर हिस्पा कीट का भी प्रकोप दिखने पर, जहाँ कहीं इनका प्रकोप दिखाई दे वहाँ टाइएजोफॅास 40 ईसी, 750 मि0ली0 या मोनोक्रोटोफाॅस 36 एसएल 1400 मि0ली0 प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
नत्रजन की आधी बची मात्रा का यूिरया के रुप में टाप ड्रेसिंग दो बार में कल्ला फूटते समय रोपाई के 20 दिन बाद तथा बाली बनने की प्रारम्भिक अवस्था यानि रोपाई के 40-50 दिन पर प्रयोग करें। नाइटोजन के टाॅप ड्रेसिंग के समय खेत मे पर्याप्त नमी होना चाहिए तथा पत्तों पर वर्षा की बूंदे न हो।
मक्का की फसल मे दो निराई गुड़ाई बुवाई के 20 तथा 35 दिन पर करें।
धान मे खरपतवार नियंत्रण हेतु निराई दो बार- पहला रोपाई के 20 दिन तथा दसू रा 40 दिन पर अवश्य करें।
धान मे खरपतवार नियत्रं ण हेतु बिसपाइरीबैक सोडियम 10 ई0सी0 की 20-25 ग्राम मात्रा का छिड़काव रोपाई के 15-20 दिन के अंदर करना चाहिए।
इस माह आम में जाला बनाने वाला टेन्ट क ैटरपिलर कीट का भी प्रकोप होता है इसलिए जाला छुड़ाने वाले यंत्र से जाले को साफ करे। एवं प्रभावित प्ररोहो को काटकर कीड़ो सहित जला दे। अगर प्रकोप अधिक हो तो टनाशको जैसे 0.2 प्रतिशत कार्बरिल या 0.05 प्रतिशत क्वीनालफाॅस का छिड़काव करे।
रेडरस्ट तथा एन्थ्रेक्नोज के नियत्रण्ंा हेतू 0.3 प्रतिशत काॅपर आॅक्सी क्लोराइड (3.0 ग्रा0 प्रति ली0) का छिड़काव करे।