Expert Advisory Details

idea99GB_Pant_Logo.png
Posted by GB Pant University
Punjab
2018-07-25 11:04:27

फसलों के लिए मौसम पर आधारित कृषि सलाह

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 

25 से 29 जुलाई तक 

धान की रोपाई के 20 दिन एवं 40 दिन पर निराई करें।

विसपाइरीवैक सोडियम 10 ई0सी0 की 20-25 ग ्राम मात्रा का छिड़काव रोपाई के 15-20 दिन के अंदर करना चाहिए।

धान की फसल की रोपाई इस माह मे समाप्त कर लंे

धान की रोपाई हेतु पंक्ति से पंक्ति की दूरी 20 सेमी0 तथा पौधे से पौधे की दूरी 10 सेमी0 रखें तथा एक स्थान पर 2-3 पौधे लगाने चाहिए, रोपाई 2-3 सेमी0 गहराई से ज्यादा नहीं करनी चाहिए। रोपाई से 10 दिन के अन्दर मरे पौधों की जगह फिर से रोपाई करें।

अगर मानव श्रम की कमी हो तो धान मे खरपतवार नियंत्रण हेतु रोपाई के 2-3 दिन के अंदर ब्यूटाक्लोर 50 ई सी या थायोबेनकार्ब 50 ई सी के 3.0 लीटर/है0 या एनीलोफास 30 ई सी के 1.65 लीटर या प्रेटीलाक्लोर 50 ई सी के 1.50 लीटर का छिड़काव करें। रसायनो के प्रयोग के समय खेत मे पर्याप्त नमी होनी चाहिए।

गन्ने के जल भराव वाले खेतो मे जल निकास की उचित व्यवस्था करें तथा माह के अंतिम सप्ताह जड़ो पर पर्याप्त मिट्ी चढ़ाये। फसल की बड़वार अच्छी हीेने पर 5 फीट की ऊॅचाई पर बधाई कर लें।

उर्द एवं मूंग की बुवाई जुलाई के दूसरे पखवाड़े मे करें। उर्द की पंत उर्द-19 एवं पंत उर्द-35, पंत उर्द-31 तथा मॅगू की पंत मूॅग -4 एवं पंत मॅूग-5 का चुनाव करे।

उर्द एवं मूंग के बीज शोधन हेतु 2 ग्राम थीरम तथा 1 ग्राम कार्बेन्डाजिम का प्रति किलो बीज हेतु प्रयोग करो।