

बागबानी के लिए मौसम आधारित कृषि सलाह
21 से 25 जुलाई
नैनीताल, उत्तराखंड
1.टमाटर एवं मिर्च की फसल मे जड़ एवं तना संधि सड़न रोग के नियंत्रण हेतु ट्राईकोडरमा 10 ग्राम/लीटर या कार्बेन्डाजिम 1 ग्राम/लीटर पानी की दर से घोल बनाकर जड़ो की सिंचाई करें।
2.मध्यम व ऊॅचे पर्वतीय क्षेत्रो मंे बन्दगोभी, गाॅठगोभी, ब्रोकली पौध का रोपण करें।
3.खीरा एवं चप्पन कद्दू के त ैयार फलों को बाजार मे बिक्री करें।
4.मिर्च की फसल में ऊपर से डन्ठल काले पड़कर सूखने की समस्या की निदान हेतु संक्रमित शाखाओं को तोड़कर हटा दें एवं फल सड़न की समस्या हेतु कार्बेन्डाजिम का 0.1 प्रतिशत की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।
5.टमाटर की फसल मे पत्तियो पर धब्बे पड़ने एवं झुलसने पर मैनकोजेब 2.5 ग्राम/लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करे।
6.शिमलामिर्च मे फल सड़ने की स्थिति मे मैनकोजेब 2.5 ग्राम/लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करे।
7.फ्रासबीन की फलिया सड़ने एवं सफेद फफंूदी की बढ़वार दिखाई पड़ने पर कार्बन्डाजिम 1 ग्राम/लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करे।
8.पर्वतीय क्षेत्रों में असिंचित दशा में म ूली, राई, धनियाँ, शलजम एवं पालक की बुवाई करें।
9.पर्वतीय क्षेत्रो में टमाटर, बैंगन एवं शिमला मिर्च की फसल मंे बरसात के दौरान जल निकास की समुचित व्यवस्था रखें तथा समय-समय पर फलों की तुड़ाई करें।
10.अत्यधिक वर्षा के कारण फल पौधों के थालों में एकत्रित पानी के निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
11.सदाबहार फल पौधों जैसे आम, अमरूद, नींबू, पपीता, लीची आदि फल पौधों को लगायें।
12.बागीचों में खरपतवारों के नियंत्रण हेतु निराई-गुड़ाई करें।
13.गुठलीदार फलों मं गमोसिस रोग के नियंत्रण के लिए स्ट्रैप्टोसाईकलिन 0.01/या कापर आक्सीक्लोराइड 0.025 े प्रतिशत का छिड़काव 15 दिन के अन्तराल पर करें।
14.मध्यम ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में सेब की देर से पकने वाली फल प्रजातियो के फलों को झड़ने से रोकने के लिए प्लेनोफिक्स नामक दवा का 10 पीपीएम छिड़काव करें।
15.ंआम, अमरुद, नीबू, लीची आदि फलो के प्रवर्धन की प्रक्रिया शुरु करे।
16.सेब फलो के तोड़ने की प्रक्रिया प्रारम्भ करे। गत्ते की पेटियो मे भरकर विपणन करे।
17.सेब के थालो मे जल निकास की उचित व्यवस्था करे।
18.आम की देर से पकने वाली प्रजातियो की तुड़ाई का कार्य प्रारम्भ करे।
Expert Communities
We do not share your personal details with anyone
Sign In
Registering to this website, you accept our Terms of Use and our Privacy Policy.
Sign Up
Registering to this website, you accept our Terms of Use and our Privacy Policy.