फसलों में खरपतवार नियत्रंण हेतु इन दवाइयों का प्रयोग करें
नैनीताल, उत्तराखंड
राई एवं पीली सरसो की उत्तम किस्मो की बुवाई अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में करें। बुवाई हेतु कतार से कतार की दूरी 45 सेमी, गहराई 4-5 सेमी व पौधे से पौधे की दूरी 10 सेमी तथा बीज दर 4-5 किग्रा/है0 रखंे।
बुवाई से पूर्व राई के बीज का शोधन थायरम 2.5 ग्राम/किग्रा बीज दर से करं।े
खरपतवार नियत्रंण हेतु पेंडिमेथलीन 30 ईसी की 3.3 लीटर मात्रा को 800-1000 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हैक्टेयर की दर से बुवाई के तुरंत बाद जमाव से पहले छिड़काव करें।
शरदकालीन गन्ने की बुवाई 15 अक्टबू र तक पूर्ण कर लें।
धान में भूरा पर्णधब्बा रोग के नियंत्रण हेतु मैनकोजेब का 2.5 ग्राम/लीटर की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।