Expert Advisory Details

idea99GB_Pant_Logo.png
Posted by GB Pant University
Punjab
2018-09-29 12:46:32

इस मौसम में फसलों की ऐसे करे देखभाल

नैनीताल, उत्तराखंड 

 शरदकालीन गन्ने की बुवाई 15 अक्टबूर तक पूर्ण कर लें।

 जिन किसान भाईयों ने सितंबर माह में तोरिया की बुवाई न की हो वह अक्ट बर प्रथम सप्ताह तक तोरिया की बुवाई करें। 

 तोरिया की बुवाई हेतु बीज दर 5 कि0ग्रा0/है0 तथा पंक्ति से पंक्ति की दरूी 30से0मी0 रखें।

 बीज उपचार हेतु थायरम 2.5 ग्राम/कि0ग्रा0 बीज या मैनकोजेब 3 ग्राम/कि0ग्रा0 बीज से उपचारित करें।

 तोरिया हेतु 90 कि0ग्रा0 नत्रजन, 40 कि0ग्रा0 फास्फोरस एवं 20 कि0ग्रा0 पोटाश की पूरी मात्रा तथा नत्रजन की आधी मात्रा बुवाई के समय प्रयोग करें। बुवाई के 20-25 दिन बाद नत्रजन की शेष बची आधी मात्रा का प्रयोग करें।

 धान में भूरा पर्णधब्बा रोग के नियंत्रण हेतु मैनकोजेब का 2.5 ग्राम/लीटर की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।

 धान फसलो मे खरपतवार नियत्रं ण तथा पानी रोकने की उचित व्यवस्था करे।

 मक्का की फसल मे पत्ती झुलसा रोग के नियंत्रण हेतु मैनकोजेब 2.5 ग्राम/लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।