इस महीने में पानी से हाेने वाली बीमारी की रोकथाम के उपाय करे
नैनीताल, उत्तराखंड
गर्भवती पशुओ में प्यूरपरल बुखार को रोकने के लिए, प्रतिदिन 50-60 ग्राम खनिज मिश्रण काे पशुओं की प्रतिरक्षा को बढ़ाने हेतु आहार के रूप में दें।
इस महीने में पानी से हाेने वाली बीमारी की रोकथाम के उपाय करें।
पशुओं में मच्छरों, मक्खियों टिक्स आदि से होने वाली बीमारी के लिए सावधानी बरतें।
इस समय पशुओं में बाॅझपन और जाेहन की बीमारी हाेने की अधिक संम्भावना है। इस स्थिति में पश ुओ का तत्काल इलाज करवाए।
पशुओं के बैठने का स्थान समतल होना चाहिए जिससे उनकी उत्पादन क्षमता प्रभावित न हो तथा इस समय नवजात पशुओं के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें।
जानवरों में प्रसव दर को ध्यान में रखते हुए पशुशाला को अच्छी तरह साफ-सुथरा, सूखा, रोशनीदार, हवादार होना चाहिए। इसके लिए नालियों में तथा आस-पास सूखे चूने का छिड़काव करें तथा जानवर के नीचे सूखा चारा बिछा दें। प्रसव के उपरांत स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें।
भैंस के 1-4 माह के नवजात बच्चाें की आहार नलिका में टाक्सो क ैराविट ूल ूरम (क ेचुआँ/पटेरा) नामक परजीवी पाए जाते है। इसे पट ेरा रोग भी कहते है। समय से उपचार न होने की दशा में लगभग 50 प्रतिशत से अधिक नवजात की मृत्यु इसी परजीवी क े कारण होती है। इस रोग की पहचान-नवजात को बदबूदार दस्त होना और इस का रंग काली मिट्टी के समान हाेता है, कब्ज होना, पुनः बदबूदार दस्त होना व इसके साथ केचुआँ या पट ेरा का होना, नवजात द्वारा मिट्टी खाना आदि लक्षणों के आधार पर इस रोग की पहचान कर सकते है। राेग की पहचान हाेते ही पीपराजीन नामक औषधी का प्रयोग कर सकते हैं।
पटेरा रोग से बचाव हेतु प्रसव होने के 10 दिन पश्चात् 10-15 सी0सी0 नीम का तेल नवजात को पिला दें। तदुपरांत 10 दिन पश्चात् प ुनः 10-15 सी0सी0 नीम का तेल पिला दें। बथुए का तेल इसका रामबाण इलाज है।