गेहूं की फसल में पीले धब्बे और गन्ने की कैसे करें देखभाल
नैनीताल
1.गेहूँ की फसल में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें तथा कीड़े एवं अन्य बीमारियों के प्रकोप हो रहा हो तो अन ुमोदित कीटनाशियों का प्रयोग करें।
2.सरसों की फसल की कटाई एवं मड़ाई करें।
3.गन्ने में खरपतवारों के नियंत्रण हेतु वैल्लोर के4 दवा की 2 कि0ग्रा0 मात्रा 750 लीटर पानी में घोल बनाकर बुवाई के 3 दिन के अंदर प्रयोग करं।े
4.इस दवा के उपलब्ध न होने पर एैटाजीन की 4 कि0ग्रा0 मात्रा अथवा मैटीब्यूजीन की 2 कि0ग्रा0 मात्रा को 750 लीटर पानी में घोल बनाकर बुवाई के 3 दिन के अंदर प्रयोग करें।
5.गेहूँ की फसल मे निचली पत्तियो पर पीले रंग के फफोले दिखाई देने पर या पत्तियो पर भूरे धब्बे या नोक से पत्तियो के पीले पड़ कर मरु झाने पर प्रोपीकोनाजोल 25 ई0 सी0 का 1 लीटर/हैक्टेयर की दर से छिड़काव करंे।
6.गेहूॅ के उन्नत कृषि यंत्रो की सहायता के खरपतवार का नियत्रण करे।
7.बसंत कालीन गन्ने के लिए 120 कि0ग्रा0 नत्रजन, 60 कि0ग्रा0 फासफोरस तथा 40 कि0ग्रा0 पोटाश का प्रयोग करें। नत्रजन की 1/3 मात्रा तथा फासफोरस व पोटाश की पूर्ण मात्रा बुवाई के समय प्रयोग करें।
8.प्रति हैक्टेयर बुवाई के लिए गन्ने के तीन आँख वाले 40-50 हजार टुकड़ों का प्रयोग करं।े
9.बसंत कालीन गन्ने की फसल की बुवाई 15 मार्च तक पूर्ण करें।
10.गन्न े की अन ुमोदित प्रजातियों का चुनाव अपन े क्षेत्र क े अन ुसार ही करें।
11.गन्ने के टुकड़ों का बीज शोधन अवश्य करें। शोधन एैगलाल या इमासान 6 के 0.25 प्रतिशत घोल मंे 10 मिनट तक डुबाकर करें।