Expert Advisory Details

idea99aa.jpg
Posted by GB Pant University
Punjab
2017-12-04 09:32:50

उधम सिंह नगर के किसानों के लिए जी. बी. पंत यूनिवर्सिटी की तरफ से उद्यान प्रबंध सलाह 1 December 2017 1.पपीता, आम एवं लीची के नये रोपित पौधों का े पाले से बचान े हेत ु सूखी घास-फूस एकत्रित कर लें ताकि इन पा ैधों का े पाले से बचाने हेतु 15 दिसम्बर एवं उसके बाद कवर किया जा सके। 2.करी कीट के नियत्रं ण हेतु पालीथीन स्ट्रिप का प्रयोग करें ताकि इन कीटों को पौधो ं के ऊपर चढऩ े से रोका जा सके। इसके लिए 25 से 30 सेमी चैड़ी पालीथीन लके र पौधो ं के मुख्य तना पर जमीन की सतह से लगभग 30-40 सेमी ऊपर पौधों के तनो ं के चारो ं ओर से लपेट द ें। लपेटने के उपरान्त पालीथीन की निचली तथा ऊपरी सतह पर ग्रीस या खराब त ेल का प्रयोग करते हुए पालीथीन के दोनो ं शिरों को रस्सी से बा ंध दें। 3.यदि अब तक उर्वरक ना दिया गया हो तो संस्तुत मात्रा मं े उर्वरक डालें। 4.फूल गोभी मं े हल्की सिंचाई करें। 5.मध्यकालीन गोभी के फूलों की तोड़ाई कर बाजार भेंज ें। 6.मिर्च मं े थ्रिप्स के नियंत्रण हेतु लैम्डा साइहैलोथ्रिन 5 इसी 300मि0ली0/है0 या फिप्रोनिल 5 एस0सी0 1लीटर/है0 की दर से छिड़काव करें। 7.मिर्च मं े माइट के नियंत्रण के लिए डाईफेन्थयुरान 50डब्लू0पी0 600ग्रा0/है0 या लैम्डासाइहैलोथ्रिन 5इसी 300मि0ली0/है0 की दर से छिड़काव करें। 8.मटर की बुवाई से पूर्व बीज को थीरम 2 ग्राम $ कार्बन्डाजिम 1 ग्राम प्रति किग ्रा बीज या ट्राईका ेडर्मा 6 से 10 ग्राम प्रति किग्रा बीज की दर से उपचारित करने के बाद बुवाई करें। 9.बैगन एवं टमाटर में पत्तियो पर भूरे धब्बे दिखाई देने पर मैन्कोजेब का 2 ग्रा0 प्रति ली0 पानी की दर से घा ेल बनाकर छिड़काव करे। 10.मिर्च एवं टमाटर म े ं उपरी पत्तियाॅ सिक ुड़ने या चित्तकबरी होन े की स्थिति में संक्रमित पौधो कों निकालकर नष्ट कर दे तथा रोगवाहक कीटो के नियंत्रण हेतु किसी सर्वां गी कीटनाशी का छिड़काव करे। 11.गोभी वर्गीय सब्जियो में पत्ती धब्बा रोग के नियत्रंण हेतु मैन्कोजेब का 2.5 ग्रा0 प्रति ली0 पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव कर।े 12.बैगन की फसल मं े रस चूसने वाले कीड़ो से बचाव हेतु फसल पर फल तोड़ने के बाद मेलाथियान 0.1 प्रतिशत का घोल बनाकर छिड़काव करें।