Expert Advisory Details

idea99GB_Pant_Logo.png
Posted by GB Pant University
Punjab
2018-08-09 07:26:11

फसलों लिए मौसम आधारित कृषि सलाह

8  से 12 अगस्त 

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 

खरीफ चारा फसलों-ज्वार, लोबिया, मक्का, बाजरा, ग्वार आदि की बुवाई 15 अगस्त तक अवश्य पूरा कर लें।

अगस्त के प्रथम पखवाड़े में जमीन से 1.5 से 2 फीट की ऊॅचाई पर प्रत्येक कतार के 5-6 गन्नों को एक साथ सूखी पत्तियो से बंधाई करें। इससे अधिक वर्षा व तज्ेा हवाओं के कारण गन्ना गिरता नही हैं।

मक्का की फसल मे दो निराई गुड़ाई बुवाई के 20 तथा 35 दिन पर करें।

धान मे खरपतवार नियंत्रण हेतु निराई दो बार- पहला रोपाई के 20 दिन तथा दसू रा 40 दिन पर अवश्य करें।

धान मे खरपतवार नियत्रं ण हेतु बिसपाइरीबैक सोडियम 10 ई0सी0 की 20-25 ग्राम मात्रा का छिड़काव रोपाई के 15-20 दिन के अंदर करना चाहिए।