Expert Advisory Details

idea99GB_Pant_Logo.png
Posted by GB Pant University
Punjab
2018-06-26 06:00:32

पर्वतीय क्षेत्रों में फसलों की देखभाल के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

नैनीताल, उत्तराखंड 

 धान की नर्सरी डाले।

 नर्सरी हेतु प्रमाणित बीज अथवा स्वस्थ स्वंय उत्पादित बीज उपचार के बाद प्रयोग करना चाहिए।

 कीड़े-मकोड़े हेतु फसल सुरक्षा की व्यवस्था करे।

 लोबिया व फ्रासबीन मे पौधे सूखने की स्थिति मे, कार्बन्डाजिम 1 ग्राम/ली0 पानी की दर से प्रयोग करे।