यह पढ़ने के बाद आप कभी भी यूरिया का उपयोग करना पसंद नहीं करेंगे
केंचुआ जो कि किसान का मित्र माना जाता है, उसे हम यूरिया का इस्तेमाल करके नष्ट कर देते हैं।
आखिर केंचुए कैसे है मिट्टी के लिए फ़ायदेमंद?
केंचुए पूरे दिन में 3 से 4 चक्कर मिट्टी में लगाता है। चक्कर लगाते समय केंचुआ जमीन के छिद्रों को खोल देता है और जब बारिश पड़ती है तब वह खुले छिद्र पानी से भर जाते हैं। जिससे वॉटर रिचार्जिंग होती है और यह सीधा मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने में मददगार हैं।
इसलिए न करें यूरिया का सेवन, ये करता है मित्र कीट का निधन।