Update Details

6079-Advantages.jpg
Posted by Apni Kheti
2019-02-21 11:58:16

Use of Azolla in animal dose

This content is currently available only in Hindi language.

अज़ोला एक खुराकी तत्वों से भरपूर जल—बूटी है, जो कि पानी की सतह पर तेजी से बढ़ती है और हवा में मौजूद नाइट्रोजन गैस को सीधे तौर पर सोख लेती है। अज़ोला में नाइट्रोजन की चौथी मात्रा होने के कारण इसे पुरातन समय में धान की रवायती खेती और पशुओं के चारे में भी प्रयोग किया जा रहा है।

पशुओं की खुराक में अज़ोला का प्रयोग 

गाय 

1.5 किलो

भैंस 

किलो

मछलियां 

भार का  4-5%

सुअर

1.5-2 किलो

बकरियां 

400-500 ग्राम

मुर्गियां 

200 ग्राम

बतखें

20-25 ग्राम