आमतौर पर केरल के इस छोटे से गांव अथोली का नाम कोई नहीं जानता था पर अब दूर दूर के लोग भी इस गांव के बारे में जानते हैं क्योंकि यहां के बालकृष्ण के पास एक अद्भुत गाय है जो दुनिया में आम गाय के मुकाबले बहुत छोटी है। आप यह सुनकर हैरान होंगे कि इस गाय का नाम गिनीज़ बुक आफॅ वर्लड रिकॉर्डज़ में शामिल है। दुनिया की सबसे छोटी गाय का नाम मानेकियाम है। सामान्य गाय की लंबाई 4.7—5 फुट तक होती है पर इसका कद 1.75 फुट है और भार सिर्फ 40 किलो है। इस तरह यह बकरी से भी छोटी है। इसका कद छोटा होने के कारण बालकृष्ण का परिवार इसे कार द्वारा कहीं भी ले जाता है।
क्यों है कद छोटा?
मानेकियाम के मालिक बालकृष्ण का कहना है कि यह शुरू से ही उनके पास है और इसका स्वभाव बहुत शांत है। शुरूआत में बालकृष्ण ने काफी कोशिश की, कि किसी तरह इसका कद बढ़ जाए लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा तो उन्होंने इसे लाड प्यार से इसी तरह पालने का फैसला किया। वहां के वैटनरी डॉक्टर का कहना है कि यह एक विशेष नस्ल की गाय है जो केरल के वातावरण के अनुसार ही पाली जा सकती है। इसके अलावा इस गाय को कोई बीमारी नहीं है और सब कुछ सामान्य है।
इस खबर को अपनी खेती के स्टाफ द्वारा सम्पादित नहीं किया गया है एवं यह खबर अलग-अलग फीड में से प्रकाशित की गयी है।