Update Details

1381-dahi.jpg
Posted by Apnikheti
2018-07-05 05:59:40

जानो कैसे सिर्फ 2 किलो दहीं पूरी करेगा पौधों में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस की आवश्यकता

यह दहीं से बनी स्प्रे पौधों में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस प्रदान करती है और इसके इस्तेमाल से पौधे ज्यादा समय तक तंदरुस्त रहते हैं।

सामग्री:

• दहीं = 2 लीटर (मिट्टी के बर्तन में तैयार किया हुआ)

• पीतल और ताम्बे का कटोरा या चम्मच 

• पानी = 3 लीटर 

बनाने की विधि

• 2 लीटर तैयार दहीं में पीतल या ताम्बे का कटोरा या चम्मच डुबो कर रख दें। 

• अब इसको 8 से 10 दिनों तक ढक कर रख दो। इसमें से हरे रंग का पदार्थ निकलेगा।

• फिर बर्तन को बाहर निकालकर पानी को दहीं में मिलाकर मिश्रण तैयार किया जाता है। 

• 2 किलो दहीं में 3 लीटर पानी मिलाकर 5 लीटर मिश्रण बनेगा।

इस्तेमाल: 

5 लीटर मिश्रण को प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करो।