Update Details

5661-sukh.jpg
Posted by Apnikheti
2018-06-22 10:51:57

कैसे सुखचैन के बीज रोक सकते हैं कीटों का हमला

इसके बीजों का रस पौधे पर इस्तेमाल करने से हानिकारक कीटों और रोगों से बचाव होता है।

सामग्री:

• सुखचैन के बीज = 7 किलो

• पानी = 10 लीटर

• रीठा पाउडर = 200 ग्राम

बनाने की विधि:

• सबसे पहले करंज के बीजों में से गिरी को बाहर के निकाल लें यह तकरीबन 5 किलो होंगी।

• गिरियों को 1 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।

• इसके बाद गिरों को बाहर निकाल कर उनका पेस्ट बना लें और फिर एक पोटली में डाल दें।

• इस पोटली को 10-12 घंटो के लिए 10 लीटर पानी में डुबो कर रख दें।

• इसके बाद पोटली को बाहर निकाल कर इसका रस निकाल लो।

• रस में 200 ग्राम रीठा पाउडर मिला दो। करंज के बीजों का रस तैयार है।

इस्तेमाल करने की विधि:

इसको 100 लीटर पानी में घोल कर 1 एकड़ जमीन में शाम के समय इस्तेमाल करें।