Update Details

639-ll.jpg
Posted by Apnikheti
2018-09-18 10:29:54

कीटों और सुंडियों के लिए अद्भुत ट्रैप

लाईट ट्रैप का उपयोग- कीट पतंगों तथा इल्लियों से सुरक्षा हेतु लाईट ट्रैप का उपयोग भी लाभकारी रहता है। प्रकाश कीट पतंगों के व्यस्क को आकर्षित करता है जो इल्लियों के जन्मदाता है। प्रकाश स्रोत के नीचे बर्तन में पानी रखना चाहिए जिससे कीड़ें पानी में गिर कर मर जाये।ट्रैप को खाली स्थान पर ही लगाएं तथा प्रात: ट्रैप के आसपास जो भी जीवित पतंगे दिखे उन्हें नष्ट कर दें। इसके अतिरिक्त आसपास के किसानों को भी इस प्रकार के ट्रैप लगाने हेतु प्रोत्साहित करें ताकि सुंडियों पर सटीक नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है। अमावस्या के आसपास इस प्रकार का ट्रैप अनिवार्यत: लगाएं। यदि बिजली न हो तो मोमबत्ती अथवा चिमनी का उपयोग भी किया जा सकता है।