Posted by Punjab Agricultural University, Ludhiana
2019-01-17 17:23:52
इन दिनों में मधु मक्खियों की देखभाल के लिए माहिरों की सलाह
शहद की मक्खियों के कुटुंबो को इस महीने के दौरान ज्यादा खोलना नहीं चाहिए।
यदि बहुत ज़रूरी हो तो किसी बंद हवा और धूप वाले दिन दोपहर के समय इन्हें खोलकर तेजी से परीक्षण करें। हाइव की दरारों आदि को प्लास्टर ऑफ पैरिस या गारे से अच्छी तरह लेपना चाहिए। यदि कुटुंब अभी भी छांव में पड़े हैं तो हर रोज़ 3 फुट से कम से कम हिलाकर धूप में कर दें।
सुनिश्चित करें कि कुटुंब चारों ओर से खुले मैदान में ना रखे हों बल्कि कुटुबों को किसी ओट वाली जगह पर या दीवार के नज़दीक रखें ताकि कुटुंब ठंडी हवाओं से बचे रहें।
कुटुबों के गेट पहले के तौर पर दक्षिण पूर्व की ओर होने चाहिए।
कुटुबों के नीचे और आस पास से घास फूस/नदीन काटकर सफाई करते रहें।
लंबे समय तक बादलवाई/धुंध/बरसात रहने से कुटुंबों में खुराक की कमी आ सकती है। ऐसी स्थिति में कुटुंबों को आवश्यकतानुसार चीनी के गाढ़े घोल (दो हिस्से चीनी, एक हिस्सा पानी) की खुराक देनी चाहिए।
यह खुराक पहल के तौर पर पूरे बने हुए छत्तों में भरकर दें, नहीं तो यह खुराक डिवीज़न बोर्ड फीडर में दें।
दिसंबर में दी सर्दी की पैकिंग जनवरी महीने में भी जारी रहने देनी चाहिए।