Expert Advisory Details

idea99Hau_logo_color.jpg
Posted by चै. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार
Punjab
2019-01-04 14:18:50

बरसीम की फसल में होने वाली बीमारी, उसके कारण व लक्षण और रोकथाम

 बीमारी, उसके कारण व लक्षण और रोकथाम

बीमारी, कारण लक्षण

रोकथाम

तना गलन रोगः यह बरसीम की फसल में फंगस के कारण लगने वाला रोग है जो कि बीज में अथवा जमीन में विद्यमान रहता है। फंगस तने के निचले भाग पर आक्रमण करता है। फलस्वरूप तना सड़न आरम्भ हो जाता है। यह सफेद रूई जैसा माईसिलियम बनाता है जो कि जमीन पर पड़े हुए सड़े-गले पदार्थों पर बढ़ना प्रारम्भ करता है और इस प्रकार का फंगस सूखते हुए बरसीम के खेत में आसानी से दिखाई देता है।

जहां फसल में बीमारी दिखाई पड़े निम्नलिखित विधियों को प्रयोग में लाएं:

() फसल काट देनी चाहिए ताकि मिट्टी को धूप लग सके।

() 0.1 प्रतिशत बाविस्टिन के घोल से भूमि को सिंचित करें। इस काय्र के लिए 10 लीटर घोल एक वर्गमीटर क्षेत्र के लिए पर्याप्त होता है।