Expert Advisory Details

idea99gram_barley.jpg
Posted by कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया, हनुमानगढ़
Punjab
2022-02-23 10:40:31

चना और जौ की खेती करने वाले किसानों के लिए परामर्श

चना- चने को हरी सुंडी के प्रकोप से बचाने के लिए नीम सीड करनैल शत् 5 प्रतिशत या एन.पी.वी. का 112 लटों के ससमतुल्य 1 बीघा की दर से छिडकाव करें या indoxacarb 14.5 SC 1 मिलीलीटर मात्रा प्रति लीटर पानी या Emamectin Benzoate 5 SG की 0.5 ग्राम या Spinosad 45 SC की 0.33 मिलीलीटर या Chlorotronilipril 18.5 sc की 0.28 मिलीलीटर मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें।

  • चने की खड़ी फसल में zinc sulfate 33 प्रतिशत 300 ग्राम तथा यूरिया 1.5 किलोग्राम 100 लीटर पानी में मिलाकर फलियां बनते समय छिड़काव अवश्य करें।

जौ- जौ की फसल में चेपा का प्रकोप दिखाई देने पर नीम तेल 300 पीपीएम 5 मिली प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें।

  • तीसरी सिंचाई बुवाई के 100-110 दिन बाद करें।
  • ध्यान रहे कि फूल आने व दाने की दूधिया अवस्था में पानी की कमी रहने पर पैदावार पर प्रभाव पड़ता है।